भिलाई. सूने मकानों की रेकी करके लाखों रूपए की चोरी करने वाले सात युवक और एक अपचारी बालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से करके पुलिस ने अलग-अलग वाट्सअप गु्रप में वायरल किया था। जिसके बाद सभी आरोपी पकड़े गए हैं। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने पत्रकारवार्ता में सोमवार को बताया कि सभी आरोपी घूम-घूमकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरातों को अपने परिचितों के माध्यम से सोना-चांदी गलाने वाले वालों को बेच दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि सुपेला, वैशाली नगर, स्मृतिनगर थाना क्षेत्र के सुने मकानों में लगातार चार चोरियां हुई। पुलिस ने जब सीसीटीव फुटेज खंगाला तो तीन संदेहियों फुटेज मिले। जिसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल किया। इसी बीच मुखबीरों से तीन आरोपी सुपेला इंद्रा नगर निवासी शाहिल खान, तुकेश्वर ठाकुर और 1 नाबालिग लड़के के रूप में सुनिश्चित हुई। पुलिस ने घेराबंदी करके सुपेला क्षेत्र से तीनों को पकड़ा। पहले तो तीनों पूछताछ में पुलिस को गुमराह किया बाद में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। घटना के संबंध में अपने दोस्त गुलाम खान, महेष यादव के साथ पांचों ने मिलकर सुपेला, वैशाली नगर, स्मृति नगर क्षेत्र के 4 सूने मकानों में अलग-अलग समय पर रेकी करके नकबजनी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
सोना गलाने वालों को बेचा चोरी के गहने
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि चोरी किए गए गहनों को बाजार अतरीया खैरागढ़ निवासी धर्मेंद्र वर्मा के माध्यम से आरोपियों ने सालेखुर्द धमधा निवासी गैंदराम जंघेल को बेचा था। आरोपियों के बताए अनुसार धर्मेंद्र वर्मा, गैंदराम जंघेल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर धर्मेंद्र वर्मा ने आरोपियों के द्वारा लाए गए सोने-चांदी के जेवरातों को अपने रिश्तेदार ज्वेलरी शॉप में काम करने वाले गैंदराम जंघेल के परिचीत सोना गलाई का काम करने वाले मानस जेना के पास बिकवाना बताया। जिससे मानस जेना के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया गया। साथ ही कुछ जेवरात आरोपियों ने छिपाकर रखे थे। उनकी निशानदेही पर बरामद कर जप्त किया गया।
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
- शाहिल खान उर्फ गब्बर पिता शफीक खान उम्र 18 वर्ष सा. इंदिरानगर शीतला मंदिर के पास सुपेला।
- महेश यादव पिता सुजीत यादव उम्र 18 वर्ष सा. इंदिरानगर शीतला मंदिर के पास सुपेला।
- गुलाम खान पिता रोषन खान उम्र 23 वर्ष सा.पंचराम मिर्जा गली नहर पार रावण भाठा सुपेला।
- सोनू उर्फ तुकेश्वर उर्फ डोकरा पिता सोमनाथ ठाकुर उम्र 19 वर्ष सा.शीतला मंदिर के पास सुपेला।
- विधि के विरूद्ध संघर्षरत् बालक।
सोने-चांदी के जेवरात खरीदने व बिकवाने वाले आरोपी
- धर्मेन्द्र वर्मा पिता पारख वर्मा उम्र 27 वर्ष सा. बाजार तरिया कुकुरमुड़ा थाना खैरागढ़।
- गैंदराम जंघेल पिता गंगाप्रसाद जंघेल उम्र 26 वर्ष सा.साल्हेखुर्द थाना धमधा जिला दुर्ग।
- मानस जेना पिता जवाहर लाल जेना उम्र 43 वर्ष सा. सोनारपारा खैरागढ़।