धमतरी. छत्तीसगढ़ में ED ने एक बार फिर छापेमार कार्रवाई की है। सोमवार को ईडी की टीम ने सुबह-सुबह धमतरी जिले के कलेक्ट्रेट ऑफिस में दबिश दी है। यहां खनिज विभाग के ऑफिस में टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी है। वहीं खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा से भी पूछताछ कर रहे हैं।
पहले भी पड़ा था आईटी का छापा
मिली जानकारी के अनुसार जिस अधिकारी से ईडी पूछताछ कर रही है उनके ठिकानों पर पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा था। धमतरी के कलेक्ट्रेट ऑफिस में खनिज विभाग के दफ्तर में सुबह से टीम जानकारी जुटा रही है। खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा से अधिकारी पिछले कुछ घंटों से पूछताछ कर रहे हैं।