पटना. बिहार के वैशाली जिले में एक भीषण सड़क हादसा में 8 लोगों की मौत हो गई। घटना देसरी थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग की है। जहां पीपल के पेड़ के नीचे खड़े होकर पूजा में जुटे लोगों की भीड़ में एक तेज रफ्तार ट्रक घुस गई। बेकाबू ट्रक ने 30 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में छह बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम बड़े नेताओं ने इस घटना पर दु:ख जताया है। घटना रविवार रात लगभग 9 बजे की है। इस हादसे में घायल लोगों का पटना के अस्पताल में उपचार चल रहा है।
राष्ट्रपति ने जताया शोक
इस घटना पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक जताया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने पीडि़ता के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सड़क दुर्घटना में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। बता दें कि इस दुर्घटना में बच्चों सहित कई लोगों की मौत हो गई है।
पीएमओ से ढाई लाख मुआवजे की घोषणा
पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के वैशाली में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से घायलों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है।
तो होती 50 से ज्यादा लोगों की मौत
इस घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि नेवतन की रविवार रात पूजा लगभग पूरी हो चुकी थी। सब अपने-अपने घर लौटने वाले थे कि तभी हाजीपुर से महनार की तरफ जा रहा अनियंत्रित ट्रक लोगों को कुचलता चला गया। इसके बाद वो पीपल के पेड़ में टकरा गया। अनुज के मुताबिक, अगर ट्रक पेड़ में नहीं टकराता तो कम से कम 50 से ज्यादा लोगों की मौत होती।