श्रीकंचनपथ, डेस्क। इन दिनों एक महिला कांस्टेबल की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। महिला कांस्टेबल UP पुलिस में पदस्थ है और नौकरी के साथ ही गरीब बच्चों को शिक्षा दे रही हैं। खासबात यह है कि महिला कांस्टेबल सड़क पर बच्चों को पढ़ाती है। महिला कांस्टेबल के इस जज्बे की हर कोई सराहना कर रहा है। छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ के IPS व जनसंपर्क विभाग के प्रमुख दीपांशु काबरा भी इनके कायल हो गए हैं। ट्विटर पर उन्होंने इस महिला कांस्टेबल का वीडियो शेयर कर शानदार कैप्शन भी लिखा है।
यहां हम जिस महिला कांस्टेबल की बात कर रहे हैं उसका नाम गुड्डन चौधरी (Guddan Choudhary) है। बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले के खुर्जा देहात थाने में तैनात गुड्डन चौधरी ने गरीब बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है। वह पुलिस की नौकरी के साथ ही गांव के गरीब बच्चों को शिक्षित करने का काम भी करती हैं। गुड्डन चौधरी सड़क के किनारे रहने वाले व झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चे जो पढ़ाई से काफी दूर रहते हैं। ऐसे करीब तीन दर्जन से भी ज्यादा बच्चों को खुद पढ़ाती हैं। महिला कांस्टेबल ने बच्चों को पढ़ाने का यह काम 2019 से शुरू किया था। अब तो उनके इस कार्य को देखकर कई लोग गरीब बच्चों की मदद के लिए सामने आए हैं।
IPS दीपांशु काबरा भी हुए कायल
छत्तीसगढ़ के IPS व जनसंपर्क विभाग के प्रमुख दीपांशु काबरा सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। वे कोई न कोई ऐसा वीडियो जरूर शेयर करते हैं जिससे मोटिवेशन मिलता है। IPS काबरा ने ट्विटर पर जो ताजा वीडियो साझा किया है वह है इसी महिला कांस्टेबल गुड्डन चौधरी का है। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि “शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा” ड्यूटी लाइंस से आगे बढ़कर इंसानियत और समाज की सेवा करतीं @Uppolice की महिला कांस्टेबल गुड्डन चौधरी. अपनी व्यस्त जीवन से समय निकालकर गरीब बच्चों को पढ़ाने वाली गुड्डन सभी के लिए मिसाल हैं. उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है”।





