श्रीकंचनपथ, डेस्क। सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था देश में कैसी है यह किसी से छिपा नहीं है। खासकर बिहार में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। इन दिनों बिहार के एक सरकारी स्कूल के बड़े गुरुजी के ज्ञान की चौतरफा चर्चा हो रही है। भागलपुर जिले में नवगछिया के कोसी पार पंचायत खैरपुर कदवा के प्राथमिक विद्यालय के बड़े गुरुजी सोशल मीडिया सनसनी बन गए है। इनके ज्ञान की हवा ऐसी चली कि शिक्षा विभाग के अफसर भी अपने आप को इनसे मिलने से रोक नहीं पाए।
नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) गोपाल कृष्णन ने मातहत अफसरों के साथ पंचायत खैरपुर कदवा का निरीक्षण किया। इस दौरान अफसर स्कूल के प्रधान अध्यापक का ज्ञान देखकर हैरान रह गए। कृष्णन प्राथमिक विद्यालय पहुंचते ही उन्होंने विद्यालय के कार्यालय की दीवार पर देखा जहां पेंट से “कार्यलल” लिखा हुआ था। इसके बारे में जब बड़े गुरुजी पवन कुमार से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि किसी बच्चे ने गलत लिख दिया है, इसे सुधार दिया जाएगा।

ज्ञान की परीक्षा में भी फेल
इसके बाद अफसरों ने बड़े गुरुजी के ज्ञान की परीक्षा ली। यहां पर बड़े गुरुजी फेल हो गए। प्रखंड विकास अधिकारी ने 50 को 2 से भाग देने कहा। सवाल देखकर वे बगले झांकने लगे और जवाद दिया वह भी गलत। इसके बाद बारी आई उनके अंग्रेजी के ज्ञान की। अधिकारी ने ऑरेंज की स्पेलिंग पूछा तो इस पर गुरुजी ने जवाब दिया ‘ORIG’ बताया। यहां तक की गुरुजी अपने नाम की स्पेलिंग भी सही तरीके से बता नहीं पाए। पवन की स्पेलिंग उन्होंने ‘PON’ बताई। अब इस मामले में अफसरों ने रिपोर्ट बनाई है और जल्द बड़े गुरुजी पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
