मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान जैसलमेर शूटिंग करने के लिये पहुंचे हैं। बता दें कि वह बॉलीवुड फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” की शूटिंग के सिलसिले में आए हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान जिले की जोगा और सम के आसपास के इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों में लाल सिंह चड्ढा फिल्म की शूटिंग में व्यस्त दिखाई दिए। वहीं शूटिंग के दौरान आमिर खान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो लाल सिंह चड्ढा के रोल में नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह लंबे बाल और लंबी दाढ़ी में अलग ही नजर आ रहे हैं। बता दें कि जैसलमेर में दिन भर चली शूटिंग के दौरान बड़ी संख्या में आमिर खान के प्रशंसक वहां उमड़े, जिन्हें किसी तरह नियंत्रित कर शूटिंग की गई। बता दें कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर सुपरस्टार आमिर खान अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए जयपुर से आने वाली फ्लाइट से जैसलमेर पहुंचे और और यहां थोड़ी देर होटल में रुकने के तुरंत बाद बड़ा बाग में शूटिंग स्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि आमिर खान अपनी फिल्म की शूटिंग समाप्त करने के बाद मुंबई जाऐंगे। बता दें कि इस फिल्म में सिख लाल सिंह चड्ढा का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म आमिर खान की होम प्रोडक्शन की है। जिसका निर्देशन सीक्रेट सुपरस्टार बनाने वाले निर्देशक अद्वैत चंदन ने किया है। यह फिल्म 1994 की अमेरिकी फिल्म फॉरेस्ट गम्प की हिंदी रीमेक है। बता दें कि फिल्म 2020 में क्रिसमस पर रिलीज होगी। वहीं आमिर खान से मिलने के लिए होटल के अंदर उनके प्रशंसकों की भीड़ जमा है। इस दौरान आमिर खान ने छोटे बच्चों के साथ बड़ी खुशी के साथ सेल्फी ली।
जैसलमेर में “लाल सिंह चड्ढा” की शूटिंग कर रहे आमिर खान
By
@dmin
You Might Also Like
@dmin
Advertisement