बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चाकू की नोक पर बदमाशों ने बिजली दफ्तर में लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना सोमवार की बताई जा रही है। घटना के बाद बिजली ऑफिस के कर्मियों में दहशत का माहौल है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत दयालबंद स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में सोमवार शाम को लूट की घटना हुई। शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच तीन से चार नकाबपोश बदमाश दयालबंद सहायक अभियंता कार्यालय में घुसे। बदमाशों ने यहां के एटीपी ऑपरेटर बीरेंद्र सोनवानी के गले में चाकू टिका दिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद यहां से लगभग 13 लाख रूपए लूट कर भाग गए।

पुलिस ने शुरू की जांच
नकाबपोश बदमाशों के जाने के बाद यहां पर चीख पुकार मच गई। आसपास के सैकड़ों लोग बिजली ऑफिस के पास पहुंच गए। मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस भी पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने डॉग स्क्वाड को भी मौके पर लाया। इस मामले में सहायक अभियंता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
