रायपुर. रेल यात्रियों के लिए फिर एक बुरी खबर है। लंबी दूरी के 20 से अधिक ट्रेनों को फिर 18 नवंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है। जिससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेलवे के जयरामनगर स्टेशन में चौथी रेल लाइन के कनेक्टिविटी के लिए ब्लॉक शुरू हो गया है। ऐसी ही स्थिति भोपाल रेलवे में भी है। इसलिए लंबी दूरी की ट्रेनों के पहिए 18 नवंबर के बीच थमे रहेंगे।
इन ट्रेनों का बदला मार्ग
बिलासपुर तरफ की कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग रायपुर, संबलपुर रेल लाइन से होकर चलेगी। इसलिए बिलासपुर तरफ के यात्रियों को रायपुर स्टेशन में उतरकर किसी दूसरी ट्रेन पकडऩी होगी। 14 नवम्बर को भुवनेश्वर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस, 16 नवम्बर को एलटीटी से 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया संबलपुर- रायपुर, टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर होकर चलेगी। 13 नवम्बर को 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया उसलापुर-रायपुर-लाखोली-टिटलागढ़-संबलपुर होकर चलेगी। 16 नवम्बर को 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर-उसलापुर होकर चलेगी।

कई घंटे लेट चल रही गाडिय़ां
बिलासपुर रेलवे के जयरामनगर स्टेशन में 14 नवम्बर तक, इसी रेल लाइन पर लटिया स्टेशन में 14 नवम्बर से 16 नवम्बर तक ब्लॉक के कारण 20 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। रायपुर-कोरबा, गोंदिया-झारसुगुड़ा और इतवारी से टाटानगर के बीच की ट्रेनों को भी कैंसिल किया गया है। भोपाल रेल लाइन के ब्लाक से दुर्ग स्टेशन से कटनी के रास्ते जाने और आने वाली ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में रद्द किया गया है। इन दोनों बड़ी रेल लाइन की ट्रेनें प्रभावित होने के कारण हजारों यात्री बेबस हैं। वहीं कई गाडिय़ां घंटों लेट चल रही है।
