राजनांदगांव. संस्कारधानी राजनांदगांव में एक बिस्किट फैक्ट्री के मालिक युवा व्यापारी ने ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना शनिवार की है। मृतक की क्षत-विक्षत लाश मौहाभाठा स्थित रेलवे ट्रेक में पड़ी हुई मिली। रेलवे कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान की। जिसके बाद घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। पुलिस ने बताया कि मृतक सिंधी कॉलोनी लालबाग निवासी 34 वर्षीय उमेश माखिजा पिता मोहन लाल है। शनिवार को सोमनी थाना क्षेत्र के मौहाभाठा स्थित रेलवे ट्रेक में ट्रेन के सामने कूदकर उसने आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या का कारण अज्ञात

पुलिस ने बताया कि युवा व्यापारी के खुदकुशी करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। इस मामले में युवक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। परिजनों का कहना है कि बेटे ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। वहीं मृतक के पास से कोई सुसाइडल नोट भी बरामद नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक उमेश माखिजा का बरगा में बिस्किट की फैक्ट्री है।
