राजनांदगांव. राजनांदगांव जिले के एक सरकारी स्कूल में बच्चों के मध्यान्ह भोजन का चावल बेचने का शर्मनाक मामला सामने आया है। स्कूल का चावल बेचने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी स्कूल का प्रभारी प्रधान पाठक निकला। पुलिस ने बीईओ की शिकायत के बाद आरोपी प्रधान पाठक और चावल खरीदने वाले कोचिया को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मुरमुंदा के प्राथमिक शाला की है।
लंबे समय से चल रहा था खेल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से इस स्कूल से चावल पार किया जा रहा था। इस बार ग्रामीणों की सक्रियता से मामले का खुलासा हो गया। बुधवार को पूर्व सरपंच ईश्वर वर्मा और ग्रामीणों ने मध्यान्ह भोजन का दो बोरी सरकारी चावल बेचते खरीददार समेत रंगे हाथों पकड़ लिया। मामले में ग्रामीणों और पूर्व पंचायत प्रतिनिधि के कड़े विरोध और सक्रियता के बाद विभाग के अधिकारियों ने घुमका थाना में एफआईआर दर्ज कराई। जिसके बाद शुक्रवार को इन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बीईओ ने की पुलिस में शिकायत
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी प्रभारी बीईओ योगदास साहू की रिपोर्ट पर मध्यान्ह भोजन के दो बोरी चावल बेचने के आरोपी प्राथमिक विद्यालय मुरमुंदा के प्रभारी प्रधान पाठक लखन लाल साहू निवासी मोहन्दी और चावल को खरीदने वाले आरोपी दुलार सतनामी निवासी केकराजबोड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चौकी जालबांधा में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 409 ,411 के तहत अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
