बिलासपुर। गाड़ी की सर्विसिंग नहीं मिलने से नाराज युवक ने शोरूम के सामने ही अपनी गाड़ी को फूंक दिया। युवक इससे इतना नाराज हुआ कि उसने गाड़ी को वहीं आग लगा दी। घटना बिलासपुर जिले के तिफरा ओवरब्रिज के पास मौजूद शोरूम के पास की है। स्कूटी में आग लगने से वहां धुआं-धुआं हो गया। कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस घटना से कोई आहत नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार तिफरा ओवरब्रिज के पास स्थित होंडा शोरूम में एक युवक अपनी एक्टिवा सर्विंसिंग के लिए लेकर पहुंचा। इस दौरान शोरूम के सर्विस कर्मियों ने डेट फुल होने की बात कहकर सर्विसिंग के लिए दूसरे दिन आने कहा। इस बात को लेकर युवक की शोरूम कर्मचारियों से बहस हो गई। बहस के बाद युवक को इतना गुस्सा आया कि उसने शोरूम के सामने ही अपनी गाड़ी को आग लगा दिया। आग से स्कूटी जलने लगी। शोरूम के कर्मचारियों ने स्कूटी पर पानी डालकर किसी तरह आग बुझाया लेकिन तब तक स्कूटी जलकर राख हो चुकी थी। इस दौरान कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा। हालांकि इससे केवल गाड़ी को नुकसान पहुंचा।