दंतेवाड़ा। जिले में बीती रात नक्सलियों ने महिला सरपंच के पति को अगुवा कर हत्या कर दी। शनिवार सुबह नक्सलियों ने शव को गांव में फेंककर भाग गए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना के पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हत्या की इस घटना को नक्सलियों की मलांगेर एरिया कमेटी ने अंजाम दिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि नक्सलियों ने सरपंच पति की हत्या क्यों की।
मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात रेवाली गांव की सरपंच के पति भीमा बारसे को हथियार बंद नक्सलियों ने अगुवा कर लिया। इसके बाद शनिवार की सुबह गांव में भीमा बारसे की लाश मिली। गांव वालों ने देखा तो इसकी सूचना दी। मौके से ही गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने की है।
उन्होंने बताया कि पांच से 6 हथियारबंद नक्सली महिला सरपंच के घर पहुंचे और उसके पति को उठा ले गए। फिल इस हत्याकांड की वजह सामने नहीं आई है। संभावना है कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ही भीमा बारसे की हत्या की है। यह पूरा कांड मलंगेर एरिया कमेटी के सदस्यों ने किया है। फिलहाल मौके पर जवानों को सर्चिंग के लिए रवाना किया गया है।