बालोद. मानसिक रूप से परेशान एक सनकी पति ने पहले अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से वार किया उसके बाद खुद फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। घटना जिले के गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 7 किमी दूर ग्राम साजा की है। पति के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पति के आत्महत्या के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।
किया धारदार हथियार से हमला
परिजनों के मुताबिक ग्राम साजा निवासी हरिशंकर साहू (38) लगभग 4 वर्षों से मानसिक रूप से परेशान है। वह घर और कृषि कार्य कर लेता था। सोमवार को धान कटाई के लिए खेत गया था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 4 बजे अपनी पत्नी हेमलता साहू पर अचानक उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हेमलता ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई। अपने छोटे बच्चे के साथ मायके चली गई। परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।