रांची. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है। सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने ३ नवंबर को कार्यालय में पेश होने कहा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED) ने झारखंड के मुख्यमंत्री को अवैध खनन को लेकर पीएमएलए के मामले में यह समन भेजा है। सीएम को समन भेजते ही झारखंड की राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला है।
विधायक प्रतिनिधि को पहले से गिरफ्तार
ईडी ने साहिबगंज सहित अन्य जिलों में अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के आरोपों में 19 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था। पंकज मिश्रा पर अवैध खनन के जरिए 42 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग का आरोप है। पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के पश्चात आधिकारिक बयान में ईडी ने बताया था कि राज्य में 1000 करोड़ रुपए से भी अधिक का अवैध खनन हुआ है।
