जांजगीर-चांपा. जांजगीर-चांपा जिले में चोरी की एक अजीबो-गरीब वारदात सामने आई है। बैंक के बिल्डिंग के नीचे पुलिस गश्त कर रही थी दूसरी ओर चोर बैंक का ताला तोड़कर वहां से दो LED टीवी चुरा कर ले गए। घटना जिले के बलौदा में रविवार-सोमवार की रात की है। एक ओर बैंक के नीचे पुलिस गश्त करती रही और ऊपर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इससे पुलिस की गश्त की पोल खुल गई। घटना बलौदा के हृदय स्थल गांधी चौक पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास कांप्लेक्स की है।
सीसीटीवी में कैद हुए दोनों चोर
दरअसल, कांप्लेक्स के ऊपर में बैंक संचालित है। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को पुलिस वहीं पर नीचे में गश्त करती रही और ऊपर में चोर घुस गए। बैंक में सभी तरफ घूम-घूमकर लॉकर को ढूंढ रहे थे। लॉकर को तोडऩे पर नाकाम रहे। इसके बाद चोरों ने बैंक में लगे दो एलईडी टीवी को पार कर दिया। पुलिस को इस बात की भनत तक नहीं लगी। सुबह जब बैंक खुला तब बैंक कर्मचारियों ने थाने में सूचना दी। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने बैंक में जाकर सीसीटीवी कैमरा को देखा। जिसमें साफ-साफ दो लड़के दिखाई दे रहे हैं और नीचे में लगे सीसीटीवी कैमरा में पुलिस भी गश्त कर रही थी, वह भी दिखाई दे रहा है। बलौदा पुलिस ने चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है।