भिलाई। बीते कुछ महीनों में भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्रवाई की गई है। बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने इस दौरान कई एकड़ जमीन व सैकड़ों आवासों को खाली कराया है। भिलाई इस्पात संयंत्र के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने करोड़ों रुपए की जमीन का कब्जा मुक्त कराने के साथ ही अवैध कब्जों को भी खाली कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ महीनों में बीएसपी की इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने 24.04 एकड़ जमीन को कब्जेदोरों से मुक्त कराया है। इस जमीन की बाजार वैल्यू लगभग 205 करोड़ रुपए से भी अधिक बताया जा राह है। यह बेशकीमती जमीन पर कब्जेदार बीते 40 सालों से कब्जा किए बैठे थे। बीएसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए इन कब्जेदारों को खाली करवाया। इसके अलावा बीएसपी टाउनशिप में 434 आवासों को खाली कराकर अलॉटी, स्टेट कोर्ट और मेंटेनेंस आफिस को हैंडओवर किया गया।
बीएसपी प्रबंधन द्वारा खुर्सीपार क्षेत्र में 204 डिक्री पारित कर कई अवैध फैक्ट्रियों को सील किया। इनमें फोरलेन से लगी कंपनियां भी शामिल हैं। बीएसपी ने इस दौरान मरोदा क्षेत्र की अवैध कॉलोनियों पर भी कार्रवाई की गई। मरोदा की अवैध मार्केट पर के कब्जों के साथ ही सिविक सेंटर के बड़े हिस्से पर भी अवैध कब्जों को हटाया गया।