वलसाड़। अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस फिर एक बार हादसे का शिकार हो गई। शनिवार को सुबह यह हादसा वलसाड़ के अतुल रेलवे स्टेशन के पास हुआ। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने एक गाय आ गई जिससे टकराने से एक्सप्रेस का वंदे भारत एक्सप्रेस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। एक माह के भीतर वंदे भारत एक्सप्रेस तीसरी बार इस तरह के हादसे का शिकार हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस वलसाड़ के अतुल रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी कि अचानक ट्रेन के सामने एक गाय आ गई। गाय ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं गाय के टकराने से ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे की है। घटना के बाद ट्रेन करीब 30 मिनट तक अतुल रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान ट्रेन के आगे के हिस्से को ठीक करने का प्रयास किया गया और उसके बाद आगे रवाना किया गया।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस की एक बोगी भी अलग हो गई थी। साथ ही पानी का पाइप भी क्षतिग्रस्त हुआ जिसके कारण बोगियों में पानी सप्लाई प्रभावित हुई। हादसे के बाद करीब आधे घंटे देर से ट्रेन को रवाना किया गया। बता दें इसी माह की शुरुआत में भी मुंबई से अहमदाबाद जा रही ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास पशुओं के झुंड से टकरा गई थी। इस घटना में भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद 7 अक्टूबर को वडोदरा मंडल के आणंद के समीप वंदे भारत एक्सप्रेस से एक गाय टकरा गई थी।





