दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में ऑनलाईन नामांकन फार्म की तिथि में 05 नवंबर 2022 तक वृद्धि कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए विष्वविद्यालय के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि पूर्व निर्धारित नामांकन आवेदन की तिथि 27 सितंबर तक थीं, परन्तु अनेक महाविद्यालय के प्राचार्यों ने इस बात की सूचना विश्वविद्यालय की कुलपति को दी थीं कि बड़ी संख्या में विद्यार्थी दीपावली अवकाश के कारण नामांकन फार्म भरने से वंचित रह गये हैं अत: नामांकन तिथि में वृद्धि किये जाने की आवष्यकता है इस बात पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कुलपति, डॉ. पल्टा ने विश्वविद्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर ऑनलाईन नामांकन तिथि 5 नवंबर तक अंतिम बार वृद्धि किये जाने के निर्देष दियें।
कुलसचिव, श्री कुलदीप ने बताया कि इसके पश्चात् किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन नामांकन तिथि में वृद्धि नहीं की जायेगी। अत: समस्त विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक अपना ऑनलाईन नामांकन आवश्यक करा लें। विद्यार्थियों को अपने ऑनलाईन नामांकन की हार्डकापी महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 07 नवंबर निर्धारित की गई हैं जबकि महाविद्यालय समस्त विद्यार्थियों के नामांकन एकसाथ एकत्रित कर विश्वविद्यालय में 09 नवंबर 2022 तक जमा करना अनिवार्य हैं।




