भिलाई. नेशनल हाइवे पर धारदार हथियार दिखाकर गाड़ी रूकवाकर लूटपाट करने वाले एक आरोपी को सुपेला पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्कूटर सवार युवक से 25 हजार रुपए लूट लिए थे। जिसकी शिकायत पीडि़त ने सुपेला थाने में की थी। सुपेला पुलिस ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी आशीष यादव साक्षरता चौक कैंप- 2 में देखा गया है। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी सन्नी बघेल उर्फ गोलू, राहुल और छत्रपाल साहू के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट की रकम जब्त कर लिया है।
रात में दिया था लूट की घटना को अंजाम
पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी नगर निवासी कलीम खान ने अपने साथ लूट होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसके मुताबिक 23 अक्टूबर को वह अपने दोस्त सलमान खान के साथ भिलाई-3 से स्कूटर से सुपेला अपने घर आ रहा था। भिलाई से पुरानी भिलाई के बीच नेशनल हाईवे में रात 9 बजे चार युवकों ने धारदार हथियार लेकर स्कूटर को रोक लिया और हथियार दिखाकर 25 हजार रुपए लूट लिए। पुलिस ने इस घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तीन आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।