भिलाई। कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा व एसपी डॉ अभिषेक पल्लव सहित के राजपत्रित अधिकारियों ने शहीदों के परिजनों घर जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर व एसपी ने शहीद अमित नायक के निवास दिवाली गिफ्ट के साथ ही परिवार से मिलकर खुशियां बांटी। इस मौके पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा व कलेक्टर ने परिजनों से बात की और दीपावली की खुशियां बांटी।
बता दें राज्य शासन ने सभी जिलों में राजपत्रित अधिकारियों को शहीदों के परिजनों के घर पहुंचकर दीपावली की शुभकामना के साथ उपहार देने का निर्देश दिया गया था। इसी कड़ी में दुर्ग जिले में कुल 31 शहीद परिवार निवासरत हैं जिनको संबंधित थाना प्रभारी अपने राजपत्रित अधिकारियों के साथ उनके निवास जाकर दीपावली त्योहार की भेंट व शुभकामनाएं आज दी गईं। इसी कड़ी में दुर्ग कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव शहीद आरक्षक अमित नायक के निवास सेक्टर 1 सड़क 1 मकान नंबर 11/B पहुंचे। यहां पहुंचकर शहीद परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं व त्योहार का गिफ्ट दिया।




