जशपुर। जिले के तपकरा रेंज में एक हाथी 11 केवी करंट की चपेट में आकर ऐसा बेहोश हुआ कि उसे होश में लाने के लिए वन विभाग की टीम को 14 घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल हाथी को करंट लगने से वह एक ही जगह जड़ हो गया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पहुंची और हाथी को होश में लाने के लिए 14 घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी। हाथी को वन विभाग की टीम ने चार दर्जन केले व दवाइंयां खिलाई इसके बाद उसे होश आया और वह जंगल की ओर भाग गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार की बताई जा रही है। घटना तपकरा रेंज के बरकसपाली गांव में लोगों ने जंगल की ओर देखा तो एि हाथी एक ही जगह काफी देर से खड़ा दिखा। हाथी के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। हाथी के पास जाकर देखा तो पता चला कि उसे करंट शॉक लगा है ओर इसके कारण जड़ हो गया है। वन विभाग ने आशंका जताई कि अपने दल से बिछड़ने के बाद हाथी शरीर खुजलाने खंबे को रगड़ा होगा और इससे खंबा टूट गया जिससे उसे शॉक लगा।

इसके बाद हाथी को होश में लाने के लिए वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पशु चिकित्सक को बुलाया गया और कुछ मेडिसीन देने की बात हुई। हाथी को बड़ी मुश्किल से चार दर्जन केलों के साथ दवाइयां खिलाई गई। इसके बाद हाथी को होश आया। होश आने के बाद हाथी बौखला गया था। पास में रखे गए वाटर टैंक को गिरा दिया। इसके बाद वह जंगल की ओर भाग गया। हाथी के होश में आने के बाद वन विभाग की टीम ने भी राहत की सांस ली। हाथी जब बिफरा तो कुछ देर के लिए वन विभाग के कर्मचारियों में भगदड़ मच गई थी हालांकि किसी प्रकार को विवाद नहीं हुआ।
