दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक पति ने अपनी ही पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। मामला दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी पत्नी को घर ले जाने के लिए अपने ससुराल गया हुआ था। जब उसकी पत्नी चार दिनों तक नहीं मानी तो गुस्से में आकर उसने उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
ससुराल जाने के लिए राजी नहीं थी पत्नी
पुलिस ने बताया कि दंतेवाड़ा की रहने वाली मंजू लेकामी की शादी नारायणपुर के ओरछा इलाके के मनीराम के साथ हुई थी। कुछ दिन पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। नाराज मंजू अपने मायके आकर रह रही थी। काफी दिनों से वह ससुराल नहीं गई। उसे मनाकर घर ले जाने पति मनीराम दंतेवाड़ा आया। 4 दिनों तक पत्नी के साथ भी रहा। पत्नी ससुराल जाने राजी नहीं हुई तो मौका देख उसने धारदार हथियार से गले पर वार कर पत्नी की हत्या कर दी। फिर खुद मौके से फरार हो गया था। वारदात के समय घर पर दोनों पति-पत्नी ही थे। थोड़ी देर बाद जब परिजन पहुंचे तो उन्होंने मंजू को मृत पाया।