भिलाई। 28 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा कमांडेंट अरविंद कुमार के निर्देश पर गोंडबिनापाल में सामुदायिक कल्याण कार्यकम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सीओबी गोंडबिनापाल के अंतर्गत आने वाले गोंडबिनापाल तथा कलगांव के बच्चों बीच खेलकूद सामग्री क्रिकेट बैट, बॉल, विकेट, वॉलीबाल आदि का वितरण किया गया। इसके अलावा ग्रामीणों को घरेलू सामग्री डेगची, कड़ाही, थाली , गिलास, बाल्टी आदि का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी हरे राम साव ने बताया की एसएसबी अपने स्लोगन सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व’ का पालन करते हुए रावघाट रेलवे प्रोजेक्ट की सुरक्षा कर रही है। इसके साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए सामुदायिक कल्याण कार्यक्रम, नागरिक कल्याण कार्यक्रम व सामाजिक चेतना अभियान का आयोजन करती रहती है । इन कार्यक्रमों के अंतर्गत उपयोगी जरूरत के सामानों के वितरण के अलावा विभिन्न प्रकार के स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण जैसे मोटर ड्राइविंग, कंप्यूटर कोर्स, ब्यूटी पार्लर कोर्स, मोबाईल रेपैरिंग इत्यादी का आयोजन किया जा रहा है।
ऐसे कार्यक्रमों से कार्यक्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके और वे आत्मनिर्भर बने यही हमारा उद्देश्य है। इस अवसर पर द्वितीय कमान ने नवयुवकों को केंद्रीय सशस्त्र बलों में भर्ती होने के लिए भी प्रेरित किया । कार्यक्रम के दौरान द्वितीय कमान अधिकारी हरे राम साव के अलावा निरीक्षक विकास स्वामी, प्रतिमा नाग, सरपंच कलगांच, हीरा लाल माझी, सशस्त्र सीमा बल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। ।
