मुंगेली। जिले में बीते दिनों ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यहां के सोनारपारा में पालिया ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोर के साथ ही खरीदार को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 52 लाख से भी ज्यादा का मशरुका बरामद किया है। एक सप्ताह की मेहनत के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल हुई है।
मामले का खुलासा करते हुए मुंगेली एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि 28 सितंबर को सोनार पारा स्थित पालिया ज्वेलर्स के घर में चोरी हुई थी। अज्ञात चोर ने तिजोरी में रखे सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ किया था। घटना की शिकायत मिलने के बाद अपराध दर्ज कर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू की। इसके लिए ASP प्रतिभा पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित कर SDOP मुंगेली, थाना प्रभारी कोतवाली और साइबर यूनिट की टीम इस मामले की जांच कर रही थी।

लगातार पतासाजी के बाद आरोपी के ठिकाने का पता चला। सीसी टीवी फुटेज में संदिग्ध दिखा था उसे मुंगेली पुलिस ने चकरभाटा रेलवे स्टेशन के पास स्कूटर में जाते देखा। उसके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी की बात मान ली। आरोपी ने अपना नाम देवराज लोधी बताया और चोरी का सारा माल अपने घर पर छिपाकर रखने की बात बताई। वहीं चांदी की दो सिल्ली भाटापारा निवासी दीपक गुप्ता के पास डेढ लाख रुपए में बेचने की बात भी बताई।

आरोपी देवराज लोधी की निशानदेही पर पुलिस ने सोने-चांदी के गहने बरामद किए औ एक टीम भाटापारा पहुंची और दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर ले आई। दीपक गुप्ता के पास से चांदी की दो सिल्लियां जब्त कर ली गई। पुलिस ने आरोपी और खरीदार के पास से कुल 40 किलो चांदी, 500 ग्राम सोने के जेवर, 1 लाख 40 हजार रुपए नगद और एक एक्टिवा बरामद किया गया। इसकी कुल कीमत 52 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। इस मामले में आरोपी देवराज लोधी व दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया है।