रायपुर. दुर्ग संभाग के कबीरधाम जिले में दो नई तहसील बनाने की कवायद शुरू हो गई। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने कुंडा और पिपरिया को तहसील बनाने का प्रस्ताव दिया है। सरकार ने इस पर संबंधित लोगों से 60 दिनों के भीतर दावा-आपत्ति मंगाई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव जनक प्रसाद पाठक ने कुंडा को तहसील बनाने की सूचना जारी की है। यह तहसील पंडरिया से अलग कर बनाई जानी है। इसमें 88 गांव शामिल होने हैं।
अब हो जाएंगे छह तहसील
छत्तीसगढ़ में तीन नए जिलों के गठन के बाद दो नई तहसीलों की नई कवायद शुरू हुई है। प्रकाशित सूचना के मुताबिक कवर्धा तहसील से अलग कर पिपरिया को नई तहसील बनाया जाना है। इस नई तहसील में कुल 99 गांव और एक नगर पंचायत को शामिल करने का प्रस्ताव है। इसकी सीमाएं उत्तर-पश्चिम दिशा में कवर्धा तहसील से जुड़ेगी। इसके दक्षिण में सहसपुर-लोहारा तहसील और पूर्व में बेमेतरा जिले की साजा और बेमेतरा तहसीलें आएंगी। कबीरधाम जिले में अभी चार तहसीलें कवर्धा, पंडरिया, बोडला और सहसपुर-लोहारा हैं। अधिकारियों का कहना है कि प्रशासनिक ईकाइयों को छोटा रखने की गरज से इन दो तहसीलों का गठन किया जा रहा है।