धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां रावण का सिर नहीं जला तो नाराज अधिकारी ने कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल धमतरी में विजयादशमी पर नगर निगम के द्वारा बनाए गए रावण का दहन किया गया। रामलीला मंचन के बाद रावण के पुतले का धड़ पूरी तरह जल गया लेकिन उसके दस के दस सिर सही सलामत बच गए। जिससे मौके पर मौजूद निगम अफसरों और जनप्रतिनिधियों की हंसी उडऩे लगी। जिससे नाराज आयुक्त ने पुतला बनाने में लापरवाही पर नगर पालिक निगम के कर्मचारी राजेंद्र यादव को सस्पेंड कर दिया। वहीं 4 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
बाद में एक साथ जलाया दसों सिर
धमतरी निगम के प्रभारी आयुक्त और ईई राजेश पद्मवार ने कहा कि रावण बनाने वाले को एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा। ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धमतरी के गोशाला मैदान में 30 फीट ऊंचे रावण के पुतले में आग लगाई गई। पुतला तो एक मिनट में ही जलकर स्वाहा हो गया, लेकिन रावण के दस सिर बचे रह गए। ऐसा पहली बार ऐसा हुआ। कार्यक्रम के बाद 10 सिरों को नीचे उतारा गया और उन्हें एक जगह रखकर जलाया गया।