रायपुर। राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर राजधानी रायपुर के कलेक्ट्रेट गार्डन में पोषण और स्वास्थ्य विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिलाओं द्वारा स्वास्थ जागरूकता के लिए स्कूटर रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति डॉ. अरुणा पलटा ने स्कूटर रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ‘हेल्दी फूड हां भाई हां – फास्ट फूड ना भाई ना, ‘हर घर पोषण देश हो रोशन, ‘सब्जी सलाद भरपूर खाओ के नारों के साथ मरीन ड्राइव में समाप्त हुई।
कार्यक्रम की शुरूआत सूक्षम व्यायाम एवं हास्य योग से की गई। डिएटेशन श्वेता छाबड़ा ने फूड पिरामिड के माध्यम से बुजुर्गों के लिए उचित पौष्टिक संतुलित आहार की जानकारी दी। डाईटिशियन शिल्पी, डॉ. रचना सक्सेना ने बुजुर्गो को कम वसा, कम नमक और कम शक्कर लेने की सलाह दी। मरीन ड्राइव में खानपान के उचित तरीको पर चर्चा की गई। यह आयोजन इंडियन डायटेटिक्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ चौप्टर, नेटप्रोफेन, लाफ्टर क्लब, इग्नू स्टडी सेंटर और शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर इग्नू इंडियन डायटेटिक्स एक्सोसिएशन के सदस्यगण, लाफ्टर क्लब सहित जनसामान्य उपस्थित थे।