रायगढ़. तेज बारिश से बचने जिस मंदिर में शरण ली थी उसी शिवालय में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। दरअसल यह घटना जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम केशला की है। जहां शुक्रवार शाम तेज बारिश के साथ आफत की बिजली मौत बनकर आसमान से बरस गई।
बारिश से बचने ली थी शरण
पुलिस ने बताया कि केशला गांव निवासी कमला सारथी पति रोहित सारथी उम्र 30 वर्ष शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे तालाब गई थी। उसी समय उसकी रिश्तेदार खुलासो सारथी पति इतवार सारथी 60 वर्ष निवासी गांधी नगर लैलूंगा भी कहीं से आ रही थी। कुछ मिनटों में ही वहां तेज बारिश होने लगी। महिलाओं ने बारिश से बचने के लिए तालाब के पार पर बने शिव मंदिर में शरण ले ली। इसी बीच केशला गांव के ही सुखीराम बंजारा पिता शंकर बंजारा 34 वर्ष भी बारिश से बचने के लिए मंदिर के पास रूक गए। तीनों बारिश बंद होने का इंतजार कर रहे तभी आसमान से बिजली मंदिर में गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों ने लाश देखकर दी सूचना
बारिश बंद होने के बाद कुछ राहगीर मंदिर के समीप से गुजर रहे थे उन्होंने तीन लोगों की लाश देखकर तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों का दी। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। एक साथ तीन लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने महिलाओं के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को तीनों का अंतिम संस्कार किया गया।