धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कलेक्टर ने रिश्वत मांगने के आरोप में पटवारी को निलंबित कर दिया है। बुधवार को कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि कमल नारायण धु्रव, पटवारी हल्का नंबर 24, ग्राम मेघा तहसील मगरलोड जिला धमतरी के द्वारा किसानों से नामांतरण, प्रमाणीकरण के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ है। उनका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा(आचरण) नियम 1965 के नियम-3 में निहित प्रावधानों का स्पष्ट रूप से उल्लंघन है। अनुशासनहीनता के चलते पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
एक्शन मोड में आए कलेक्टर
पटवारी कमलनारायण धु्रव का किसानों से नामांतरण, प्रमाणीकरण के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हुआ हो रहा है। पीडि़त ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी। जिसके बाद धमतरी कलेक्टर एक्शन मोड पर आए और निलंबन की कार्रवाई की। पटवारी कमल नारायण धु्रव को निलंबन की अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। बतां दें छत्तीसगढ़ में बीते एक महीने में रिश्वत मांगने वाले पटवारियों पर प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।