धमतरी. सरकारी स्कूल में एक छात्रा ने स्कूल परिसर में ही खुदकुशी करने की कोशिश की वो तो गनीमत रही कि समय रहते उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया। नहीं तो छात्रा की मौत हो जाती। घटना जिले के ग्राम छाती की है। यहां 11वीं की एक छात्रा ने प्रार्थना के दौरान चूहा मार दवाई खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। सहेलियों की चीख-पुकार के बाद वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में छात्रा को पास के अस्पताल लाया, जहां से धमतरी रिफर कर दिया गया।
प्रेयर के दौरान खा लिया चूहा मार दवाई
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक ग्राम उड़ेना निवासी छात्रा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल छाती में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत हैं। रोज की तरह वह बुधवार को स्कूल पहुंची। इसके बाद प्रार्थना सभा की तैयारी चल रही थी, तभी कतार में खड़ी उक्त छात्रा ने चूहा मार दवाई निकाल ली और आत्महत्या करने की कोशिश की। साथ में खड़ी सहेलियों की नजर पडऩे पर उन्होंने तत्काल दवाई छीनने का प्रयास किया, तब तक उसके मुंह में थोड़ी दवाई चली गई थी।
अस्पताल में कराया भर्ती
चूहा मार दवाई खाने के थोड़ी देर में उसकी तबीयत खराब होने लगी। शिक्षकों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में लाया, जहां से उसे जिला अस्पताल धमतरी रेफर कर दिया गया। यहां तत्काल प्राथमिक उपचार मिलने के बाद अब उसकी हालत में सुधार हैं। छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी के दिल का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन उसने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की, यह समझ से परे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। छात्रा के आत्मघाती कदम से परिजन भी सकते में है।