कवर्धा। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने कलेक्टर परिसर कवर्धा, ग्राम पंचायत रवेली और ग्राम पंचायत बिरकोना सहित 71 ग्राम पंचायतों के 1306 हितग्रहियों को नवीन राशन कार्ड वितरण किया। मंत्री अकबर ने कहा कि प्रदेश के सभी परिवारों को सार्वभौम पीडीएस योजना के तहत भरपेट भोजन का अधिकार दिया है। इस अधिकार के लिए शासन द्वारा प्रदेश के सभी वर्गो का राशन कार्ड बनाया जा रहा है।
जिससे सभी नागरिक इस योजना में शामिल होकर अपने अधिकार को प्राप्त कर रहें है। आज इस योजना के माध्यम से वनांचल क्षेत्र से लेकर शहर तक सभी गरीब परिवार और सभी वर्गो को राशन प्राप्त हो रहा है। राशन प्राप्त होने से अब सभी घरों में लोगों को भरपेट भोजन मिल रहा है। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के सभी परिवारों को राशन कार्ड बनाकर दिया जा रहा है। अब वर्तमान परिस्थितियों में परिवार बढऩे और विवाह के बाद परिवार से जो अलग हो रहे है ऐसे परिवारों को भी छत्तीसगढ़ सार्वभौम पीडीएस योजना से जोड़कर उनके लिए योजना के तहत राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार से अलग हो रहे लोगों को वर्तमान में शासन की योजना से जोडऩे के लिए निर्णय लिया है।
