दुर्ग । शहरी क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के प्रयासों से लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार का कार्य किया जा रहा है। जिला अस्पताल के आधुनिकीकरण से लेकर हमर लैब, धन्वंतरि सस्ती दवा दुकान, वायरोलॉजी लैब, ट्रामा सेंटर एवं सर्जिकल वार्ड का निर्माण हो या 25 करोड़ से बनने जा रहा क्रिटिकल केयर यूनिट साथ ही स्लम क्षेत्र में निवास करने वालों के लिए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत वार्डों में जाने वाली स्वास्थ्य वाहन हर तरह से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। जिस कड़ी में अब शहर के 10 वार्डों में कुल 2.5 करोड़ की लागत से हमर क्लिनिक के रूप स्वास्थ्य केंद्रों के अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत पोटिया, बोरसी, तितुरडीह, पुलगांव, गुरुघासीदास वार्ड, पोलसाय पारा, मरार पारा, उरला एवं करहिडीह में दो मंजिला क्लीनिकों का निर्माण कराया जाएगा जहां एक एमबीबीएस डॉक्टर समेत कुल 5 लोगों के स्टाफ द्वारा जनता को मुफ्त चिकित्सा सुविधा एवं दवाएं दी जाएंगी। विधायक वोरा ने बोरसी भाठा में शुरू हो चुके निर्माण कार्य का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने स्वास्थ्य की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किए हैं विशेष तौर पर जिले के सबसे बड़े चिकित्सालय को अत्याधुनिक बनाने के साथ भूपेश सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को जनता के दरवाजे तक पहुंचाया है। केंद्र सरकार की विफल नीतियों के कारण लगातार बढ़ रही महंगाई के इस दौर में मुफ्त शासकीय स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता, आधे से भी कम दामों में मिलने वाली दवाएं एवं विभिन्न तरह की मुफ्त स्वास्थ्य जांच एक बड़ी राहत है। उन्होंने मेडिकल सर्विसेज़ के अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए हैं।