राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में गुरुवार को भारी मात्रा में नशीले कफ सिरप और कैप्सूल के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर सोमनी पुलिस ने पूरी कार्रवाई की।
एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जानकारी दी कि जिले में लगातार नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है। गुरुवार को सोमनी पुलिस को सूचना मिली कि नागपुर की ओर से आ रही लाल रंग की स्विफ्ट कार से प्रतिबंधित दवाओं का परिवहन किया जा रहा है। जिसके बाद नाकेबंदी कर सोमनी के पास संदिग्ध कार को रुकवाया गया। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी में छिपाकर रखे गए कार्टन्स से 118 बोतल प्रतिबंधित कोडीन कोरेक्स कफ सिरप और 120 नशीली कैप्सूल बरामद की गई। कार सवार 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मेडिकल स्टोर से लाई जा रही थीं प्रतिबंधित दवाईयां
चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली के पहाडग़ंज के पास एक मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाईयां लाई जा रही थीं। आरोपियों ने कहा कि वे ये दवाईयां खुद के इस्तेमाल के लिए ला रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में सोहेल (23 वर्ष), शेख कासिम (24 वर्ष), समीर खोकर (23 वर्ष) और सज्जाद बेग (19 वर्ष) शामिल हैं। चारों आरोपी दुर्ग के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
