देहरादून। मसूरी के पास सुवाखोली थत्यूड मोटर मार्ग पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूट कर आने से रास्ता पूरी तरीके से बंद हो गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक वाहन पहाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। मार्ग पर आए बड़े बोल्डर के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
सडक बंद होने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी के माध्यम से मौके पर पहुंची और सडक पर आए पहाड़ के बडे़ हिस्से को जेसीबी के माध्यम से तोड़कर मार्ग का सुचारू करने की कोशिश की जा रही है।