रायगढ़ (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शनिवार को एक पुलिस थाने के अंदर एक पुलिसकर्मी और ट्रक चालक के साथ मारपीट करने के आरोप में कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि घटना कोटरारोड थाने में तड़के करीब एक बजे हुई, जिसके बाद पीडि़तों की शिकायत के आधार पर रायगढ़ से कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक के बेटे ऋतिक नायक (24) के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई।
कोटरारोड बाईपास पर ट्रक चालक मुलायम यादव और ऋतिक व उसके साथियों के बीच विवाद हो गया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद यादव मौके से भाग गया और थाने पहुंचा। ऋतिक और उसके साथियों ने उसका पीछा किया। उन्होंने कहा कि ऋतिक और उसके सहयोगियों ने थाने में यादव और ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल एल एस राठिया के साथ दुव्र्यवहार किया और उनकी पिटाई की और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि आरक्षक और ट्रक चालक की शिकायत के आधार पर आरोपी और अन्य के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि मामलों के संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।





