दुर्ग। जनसपंर्क दौरे के दौरान विधायक ने ग्राम धनोरा, हनोदा, कोडिय़ा, भानपुरी, कोकड़ी, खम्हरिया, पुरई, उमरपोटी एवं डुमरडीह के ग्रामवासियों की समस्या को सुना व स्थल पर सुलझने योग्य समस्याओं का निराकरण करते हुए अन्य समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए मौके पर ही मौजूद लोकनिर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, जल संशाधन ,बिजली विभाग ,पंचायत विभाग, राजस्व विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनसंपर्क कार्यक्रम में विधायक ने शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है या नहीं इस पर भी ग्रामवासियों से चर्चा कर जानकारी ली। साथ ही विधायक ने शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर सही तरीके से हो रहा या नहीं इसकी भी समीक्षा ग्राम पंचायत के सदस्यों व अन्य अधिकारियों से की। इस दौरान ग्राम हनोदा के स्कूल में स्मार्ट क्लास व पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत कोकड़ी में मेला स्थल का निरीक्षण किया । इसी दौरान ग्राम पंचायत डुमरडीह में वार्ड 19 में 29 लाख की लागत से सी सी सड़क का भूमिपूजन, शिव मंदिर का जीर्णोद्धार भगवान बजरंग मन्दिर का जीर्णोद्धार का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेन्द्र यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेंद्र साहू,जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख,पूर्व जिला पंचायत सभापति केशव बंटी हरमुख, जिला पंचायत कृषि सभापति योगिता चंद्रकार, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार सेन, दिवाकर गयाकवाड़ जनपद सभापति राकेश हिरवानी, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष रिवेन्द्र यादव, डॉ पिलेश्वर साहू, जामवंत गज़पाल, दिवाकर गायकवाड़,सरपँच धनोरा मनीष कुमार, हनोदा तेजराम चंदेल, कोडिय़ा सरपंच चन्द्रभान सारथी, ग्राम पंचायत भानपुरी राजूलाल देशमुख, ग्राम खम्हरिया सुखीत यादव, सरपँच पुरई उमा रिगरी, ग्राम उमरपोटी सरपंच टिकेंद्र वर्मा, सरपंच डुमरडीह चक्षु प्रभा ,उपसरपंच प्रदीप पाटिल सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।