रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज से आ रही एक लग्जरी बस कवर्धा में पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। वहीं 6 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।
लखनऊ से बेमेतरा आनेवाली बस नंबर एमपी 18 पी 0383 में 60 से अधिक यात्री सवार थे। इसी दरमियान अकचरा घाटी के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई। जानकारी के मुताबिक बस हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है। प्रयागराज से सोमवार की सुबह करीब 9 बजे बस कवर्धा-बेमतरा बॉर्डर पर पलट गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। सूचना पर कुकदूर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया।
स्थानीय पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। बताया जा रहा है कि बस में 60 यात्री सवार थे। जिनमें 15 यात्री घायल हो गए। जबकि एक यात्री की मौत हो गई। मरने वाले यात्री का नाम हरीश निषाद बताया जा रहा है। 15 घायलों में 6 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी। इसलिए हादसा हुआ।