कोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री बनाम राज्यपाल के बीच का टकराव कम होने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने तनाव को नया मोड़ देते हुए गवर्नर जगदीप धनखड़ को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया। ममता ने कहा कि वे धनखड़ के ट्वीट्स से परेशान थीं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया। बनर्जी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई बार चिठ्ठी लिखकर धनखड़ को हटाने की मांग की है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
क्या हैं ममता के आरोप?
ममता ने राज्यपाल धनखड़ पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को धमकाने का काम कर रहे थे। बंगाल सीएम ने आरोप लगाया कि राज्यपाल धनखड़ ट्वीट्स के जरिए सरकारी अफसरों को इस तरह से धमका रहे थे, जैसे वे उनके बंधुआ मजदूर हों।
ममता सरकार पर हमलावर रहे हैं राज्यपाल धनखड़
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पिछले कई दिनों से सीएम ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साध रहे हैं। हाल ही में उन्होंने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मां कैंटीन और कोरोना महामारी के दौरान किए गए इंतजामों में घोटाले का आरोप लगाया।

इतना ही नहीं महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर भी धनखड़ ने ममता सरकार को नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि बंगाल लोकतंत्र का गैस चैंबर बनता जा रहा है। इस राज्य में लोकतंत्र का दम घुट रहा है। यहां कानून का राज नहीं है बल्कि शासक का कानून है। मैंने यहां खून का घूंट पिया है। क्या-क्या गालियां नहीं सुनी है। राज्य की सीएम राज्य में और राज्य के बाहर एक राजनीतिक मिशन पर हैं। यहां की राजनीति रक्त रंजित हो गई है और संविधान की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है।
विधानसभा में राज्यपाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव करने की अटकलें
राज्यपाल जगदीप धनखड़ और ममता बनर्जी के बीच कई दिनों से टकराव की स्थिति है। राज्य की सीएम और राज्यपाल के ऐसे बयान पहले भी सामने आते रहे हैं। इस बीच खबर है कि टीएमसी बंगाल विधानसभा के आगामी बजट सत्र में राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव ला सकती है। एक फरवरी से शुरू होने जा रहे संसद के बजट सत्र में भी टीएमसी राज्यपाल को हटाने की मांग पर प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है।
ममता का एलान- बंगाल में तीन फरवरी से खुलेंगे स्कूल
सीएम ने एलान किया कि बंगाल में तीन फरवरी से स्कूल-कॉलेज खुलेंगे। उन्होंने कहा कि तीन फरवरी से कक्षा आठवीं से 12वीं के लिए स्कूल खोले जाएंगे। इसके अलावा कॉलेज और विश्वविद्यालय में भी कक्षाएं शुरू होंगी।




