नई दिल्ली (एजेंसी)। आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अपने मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा में ऐलान किया है कि अमित पालेकर सीएम उम्मीदवार होंगे। उनका नाम लिस्ट में सबसे आगे चल रहा था। आप ने पहले ही कहा था कि उनका सीएम फेस भंडारी समाज का होगा।
दरअसल, मंगलवार की अरविंद केजरीवाल गोवा पहुंचे थे और बुधवार सुबह 11 बजे पणजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के सीएम चेहरे की घोषणा की है। बता दें कि गोवा में करीब 35 फीसदी आबादी भंडारी समाज की है।




