दुर्ग। शहर के पुलगांव वार्ड में विकास की गति में तेजी के लिए आज 10 लाख का स्व. मोतीलाल वोरा द्वारा पूर्व में दी गई सासंद निधि का सामुदायिक भवन छतीसगढ़ निषाद (केवट) समाज जिला संगठन की मांग पर भवन पूर्ण कर लोकार्पण विधायक अरुण वोरा, महापौर बाकलीवाल व सभापति राजेश यादव के द्वारा किया गया।
साथ ही पुलगांव वार्ड की जनता के द्वारा लगातार पानी भरने के निदान हेतु नाली निकासी व सीमेंटीकरण व हाईमास्क कुल 15 लाख की राशि का भूमिपूजन भी किया गया व निषाद समाज संगठन का शपथ ग्रहण कार्य व सम्मान समारोह भी सपन्न हुआ जिसमें एम आई सी प्रभारी अब्दुल गनी पार्षद हिमेश्वरी निषाद राजेश शर्मा, सुमीत वोरा व निषाद समाज व वार्ड के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।




