दुर्ग। जिले के सबसे पुराने एवं प्रदेश के एकमात्र ए प्लस दर्जा प्राप्त शासकीय महाविद्यालय वि या तामस्कर विज्ञान महाविद्यालय को 1 करोड़ 10 लाख की लागत से कन्या छात्रावास के रूप में बड़ी सौगात प्राप्त हुई है। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल, जन भागीदारी अध्यक्ष आशुतोष सिंह एवं कालेज के व्याख्याताओं एवं छात्र छात्राओं की मौजूदगी में 17 कमरे, किचन, वार्डन रूम, बाउन्ड्री वाल, सीसी टीवी कैमरे से लैस 50 सीटर सर्वसुविधायुक्त छात्रावास का लोकार्पण किया साथ ही कन्या छात्रावास होने के कारण प्रथम महिला सांसद मिनी माता के नाम से नामकरण करने का सुझाव दिया जिसे तत्काल सर्वसहमति से स्वीकृत कर लिया गया।
विधायक एवं महापौर ने कॉलेज की त्रैमासिक रिसर्च पत्रिका एवं कालेज समाचार का विमोचन भी किया। इस अवसर पर विधायक वोरा ने कहा कि 68 वर्ष पुराने विज्ञान महाविद्यालय में विकास के नित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार आने के बाद शिक्षा एवं स्वास्थ्य की दिशा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसका परिणाम है कि सबसे पहले शिक्षकों की कमी को पूरा करने 1385 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की गई। साइंस कॉलेज को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए छात्रावास के अलावा 1.2 करोड़ से 6 अतिरिक्त क्लास रूम व टॉयलेट, 1.1 करोड़ की लागत से स्वशासी भवन का भी निर्माण कराया जा रहा है जो शीघ्र पूर्ण होगा। वर्षों पुरानी पेयजल की समस्या का निराकरण करते हुए 27 लाख की लागत से सम्पवेल का निर्माण कराया गया है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कालेज में शिक्षा के वातावरण को बेहतर बनाने अधोसंरचना एवं मूलभूत सुविधाओं को भी जरूरी बताया। इस दौरान प्रिंसिपल आर एन सिंह, डॉ ए के खान, डॉ सिद्दीकी, पार्षद मीना सिंह, अजय मिश्रा, पोषण साहू, अंशुल पांडेय, अजय गुप्ता, उस्मान रजा, आदित्य नारंग सहित कालेज के छात्र छात्रा एवं प्राध्यापक उपस्थित थे।
1.10 करोड़ से साइंस कॉलेज को मिला सर्वसुविधायुक्त कन्या छात्रावास… अरूण वोरा ने लोकार्पण कर मिनी माता के नाम किया नामकरण




