सर्दियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ ही ठंड से बचने के लिए लड़कियों को कपड़ों के चुनाव में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कॉलेज जाने वाली लड़कियों से लेकर ऑफिस जाने वाली महिलाओं तक को अपने आउटफिट का चयन सोच समझ कर करना होता है ताकि सर्द हवाओं से तो बचा जा सके, साथ ही आप देखने में भी फैशनेबल और स्टाइलिश लगें। अगर कामकाजी महिलाएं हैं और रोजाना ऑफिस जाना होता है तो गर्मियों की तुलना में उनके पास सर्दियों के कपड़ों में कम विकल्प मिलते हैं। वह महंगे से महंगे डिजाइनर कपड़े कैरी कर लें लेकिन ऊपर से ब्लेजर,जैकेट या कार्डिगन कैरी करना होता है, जिससे उनका स्टाइलिश आउटफिट छिप जाता है।
अगर आप वेस्टर्न या फॉर्मल वियर कैरी करती हैं तो सर्दियों में इस तरह के पैंट सूट आपको ट्रेंडी लुक देंगे। आजकल अधिकतर लड़कियां ब्लेजर पहनना पसंंद करती हैं। आप ब्लेजर के साथ मैचिंग पैंट को पेयर करें। चाहें तो जींस के साथ भी इस तरह के लुक को अपना सकती हैं।
सिंपल पर अलिजेंट दिखने की चाह है तो वुलन स्वेटर भी पहन सकती हैं। पूरा दिन ऑफिस में बैठना होता है तो कंफर्टेबल लुक के लिए इस तरह का लूज स्वेटर पहनें। आप कार्डिगन भी वियर कर सकती हैं।
अगर इंडियन कपड़े पहन रही हैं तो मैंचिंग कलर का ब्लेजर को पेयर कर सकती हैं। शॉर्ट ब्लेजर साड़ी लुक को स्टाइलिश और मॉडर्न बनाते हैं।
आप किसी भी तरह के कुर्ता, साड़ी पर लॉन्ग ओवर कोट को पहन सकती हैं। ये क्लासी लुक ऑफिस में आपको अधिक प्रभावशाली बना देगा।




