भिलाई। पूरे भारत देश में शिक्षा और निजीकरण के विरोध में NSUI द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। साइकल यात्रा में संगम यादव, भरत यादव, रवि जोसफ, अस्फाक अंसारी, आयुब खान, विनीस साहू, कबीर, सिब्बू, करम अली, राहूल शर्मा, बाला रेड्डी NSUI द्वारा खुर्सिपार से रायपुर राजभवन तक साइकल यात्रा कर स्कॉलरशिप में कि गयी कटौती, Covid के समय लायी गयी शिक्षानिति, बेरोजगारी, सरकारी सम्पति के निजिकरण के विरोध में एवं Covid के टाइम दो शाल में जो भी प्रतियोगी परीक्षा नहीं हुई या जो हुई भी उनमें जो छात्र अस्वस्थ होने के चलते परीक्षा से वंचित रह गए उन्हें 2 वर्ष की छूट देने का ज्ञापन सौंपने राजभवन निकले है।




