नई दिल्ली (एजेंसी)। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने एक कर्मचारी को 16 करोड़ रुपये का चेक सौंपा है, जिसकी दो साल की बेटी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक एक दुर्लभ बीमारी से पीडि़त है। कंपनी की ओर से दी गई राशि से पीडि़त लड़की को जोलगेन्स्मा नामक एक इंजेक्शन लगाया जाएगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी साझा की है।
अमेरिका से आयात किया जाएगा इंजेक्शन
एसईसीएल दीपका परियोजना के खनन महाप्रबंधक शशांक शेखर देवांगन ने बताया कि ओवरमैन का काम करने वाले सतीश कुमार रवि को शुक्रवार को 16 करोड़ रुपये चेक सौंपा गया। देवांगन ने कहा कि इस इंजेक्शन को संयुक्त राज्य अमेरिका से आयात किया जाना है।
आनुवाशिंक विकार से पीड़त है बच्ची
अधिकारी ने बताया कि कोल इंडिया (सीआईएल) की शाखा साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के दीपका खदान क्षेत्र में काम करने वाले सतीश कुमार रवि की बेटी सृष्टि रानी स्पाइनल मस्क्युलर एट्रोफी से जूझ रही है जो एक आनुवंशिक विकार है। इसमें रोगी रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क के स्टेम से तंत्रिका कोशिकाओं के क्षरण की वजह से मांसपेशियों की गतिविधियों पर नियंत्रण नहीं रख पाता।





