धनबाद (एजेंसी)। झारखंड में नक्सलियों ने बड़ा बम धमाका किया है। ताजा जानकारी के अनुसार धनबाद में नक्सलियों ने बम ब्लास्ट कर रेलवे ट्रेक को उड़ा दिया। ब्लास्ट के कारण रेलवे ट्रैक दो भागों में टूट गया। इस दौरान यहां से गुजर रहा डीजल लोकोमोटिव पटरी से उतर गया। इस रूट से आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों का धमाका इतना तेज था कि जहां धमाका हुआ वहां गहरा गड्ढा हो गया। नक्सलियों ने यह ब्लास्ट टोरी-लातेहार रेल सेक्शन पर रिचुगुटा और डेमू स्टेशनों के बीच रात करीब 1.30 बजे किया। धमाके के बाद अप और डाउन मार्ग पूरी तरह से बंद है। घटना के बाद सुरक्षाबल और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 18102 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस को वाया डेहरी ऑन सोन के लिए रवाना किया गया है। वहीं 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस को गढ़वा रोड स्टेशन पर रोक दिया गया है। बरवाडीह-गोमो डाउन पैसेंजर, बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर और बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन बीडी पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है।





