दुर्ग । राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान को प्रमाण पत्र दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीएस ठाकुर एवं नोडल अधिकारी डॉ आरके खंडेलवाल के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्ग शहर के महापौर धीरज बाकलीवाल के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ आरके खंडेलवाल के द्वारा उपस्थित शिक्षकों का स्वागत करते हुए और महापौर के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के द्वारा तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दिया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान के आसपास 100 गज की दूरी पर किसी प्रकार की तंबाकू उत्पाद की बिक्री नहीं होने चाहिए। साथ ही स्कूलों में लगाए जाने वाले साइनेज बोर्ड के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीएस ठाकुर ने कहा कि तंबाकू हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। कम उम्र में ही उसके दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देना बहुत ही जरूरी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर धीरज बाकलीवाल के द्वारा भी तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान और तंबाकू का बच्चों के स्वास्थ्य के ऊपर दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी।

इसके उपरांत जिन जिन शिक्षकों के प्रयास से शिक्षण संस्थान को तंबाकू मुक्त किया गया है उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित शिक्षकों के द्वारा शिक्षण संस्थान को तंबाकू मुक्त किए जाने हेतु आने में होने वाली कठिनाइयां और अपना साझा अनुभव प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण के अंतर्गत शिक्षण संस्थान को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान किए जाने हेतु कार्यक्रम के जिला सलाहकार डॉ सोनल सिंह के साथ काउंसलर ललित साहू, सोशल वर्कर कविता ताम्रकार के सहयोग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।




