बिजनेस डेस्क/नई दिल्ली (एजेंसी)। एक साधु का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देश के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने साझा किया है। वे आए दिन मजेदार वीडियो साझा कर लोगों से उनकी राय या कैप्शन पूछते हैं। इस ताजा वीडियो में यूपीआई (Unified Payments Interface) का उपयोग करके एक साधु को डिजिटल दक्षिणा देते हुए दिखाया गया है।
अपने आधिकारिक अकाउंट से साझा किया वीडियो
आनंद महिंद्रा ने जो अपने आधिकारिक अकाउंट से यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति यूपीआई के माध्यम से साधु को दक्षिणा देता नजर आ रहा है। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने अपने ट्वीट में यह लिखा कि क्या आपको भारत में बड़े पैमाने पर डिजिटल भुगतान में रूपांतरण के किसी और सबूत की जरूरत है।
Do you need any more evidence of the large-scale conversion to digital payments in India?! pic.twitter.com/0yDJSR6ITA
— anand mahindra (@anandmahindra) November 6, 2021
भारत में तेजी से बढ़ा है डिजिटल भुगतान का चलन
आनंद महिद्रा के ट्वारा ट्वीट किए गए विडियो को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में डिजिटल या UPI आधारित लेनदेन का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। विडियो के अनुसार कैश या नकद द्वारा लेन देन पर निर्भर लोग भी अब UPI का रुख कर रहे हैं। हाल ही में जारी आंकड़ों में सामने आया था कि अक्तूबर में यूपीआई से लेन-देन का आंकड़ा 100 अरब डॉलर या 7.71 लाख करोड़ रुपये से ऊपर का लेन-देन अक्तूबर में हुआ है, यह यूपीआई से लेन-देन का अब तक का उच्च स्तर है।





