शामली (एजेंसी)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामली के कैराना पहुंचे हैं। यहां पर वह पीएसी कैंप, यूपी रोडवेज बस स्टैंड सहित करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी कैराना से पलायन करने के बाद वापस लौटे व्यापारियों से मुलाकात करने पहुंचे। यहां उन्होंने व्यापारियों और उनके परिवार से बात की। सीएम योगी ने एक बच्ची से बात करते हुए कहा, डरना मत… बाबा के बगल में बैठी हो। इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों से पूछा कि लौटने के बाद अब यहां आपको कोई डर तो नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कैराना में जनसभा स्थल के मंच से 426 करोड़ की 114 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने लाभार्थियों को डेमो चेक, पोषण किट, आवास की चाबी, स्वीकृति पत्र भी भेंट किए।जनता को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2017 में भी मैं शामली आया था। तब मैंने कैराना के बारे में कहा था कि यहां सुरक्षा का बेहतर माहौल देंगे और आज हम कैरान को सुरक्षित माहौल देने में सफल हुए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैराना पलायन और मुजफ्फरनगर दंगा भाजपा के लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है। ये हमारे लिए अस्मिता का मुद्दा है। आन-बान और शान का मुद्दा है। पिछली सरकार में मुख्यमंत्री दंगाइयों को हेलीकॉप्टर से बुलाकर सम्मानित करते थे। भाजपा सरकार में दंगाइयों को परलोक भेजने का काम किया है। हमारी सरकार ने सभी को सुरक्षा की गारंटी दी है। इसलिए यहां पीएसी बटालियन की स्थापना की जा रही है। कई अन्य परियोजनाओं की सौगात यहां के लोगों को दे रहे हैं। कैराना को इसकी शास्त्रीय संगीत और पउप्र के प्रमुख व्यापारिक केंद्र की पहचान वापस दिलाएंगे।

कहा कि पिछली सरकारों में कोई गरीब बीमार होता था तो इलाज के लिए असहाय हो जाता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया है, ताकि गरीब का इलाज भी संभव हो सके। कहा कि 2017 से पहले शामली के लोग इलाज के लिए दिल्ली जाते थे। लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद अब लोग इलाज के लिए दिल्ली से शामली आने लगे हैं। अब शामली में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की भी योजना है।
कहा कि यहां पर जाम की जो शिकायत रहती थी उसे हमने दूर किया है। अब यहां व्यापार बढऩा प्रारंभ हुआ है। पीएम मोदी का सबका साथ सबका विकास का मंत्र रहा है, जो हम आगे लेकर जाएंगे। लेकिन बिना तुष्टीकरण की नीति के हम विकास करेंगे। मैं कस्बे के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि उन्हें पूरी सुरक्षा मिलेगी। यहां के व्यापारिक और औद्योगिक माहौल को और आगे बढ़ाया जाएगा। पिछली सपा सरकार में जिन परिवारों पर अत्याचार हुआ था जिनके परिवार के लोगों की हत्या हुई थी उन्हें मुआवजा दिया जाएगा और उन मामलों की रिपोर्ट भी मांगी गई है।




