नई दिल्ली (एजेंसी)। पूर्वी लद्दाख में चीन से तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने सेनाओं को आधुनिक तकनीकि से लैस करने के लिए मंगलवार को 7,965 करोड़ रुपए के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जिन प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई है उसमें 12 लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर, शॉर्ट रेंज हुन माउंट, लिंक्स फायर कंट्रोल सिस्टम और डोर्नियर एयरक्राफ्ट का मिड लाइफ अपग्रेड शामिल हैं।
Defence Acquisition Council today approved proposals worth Rs 7,965 crore for Armed Forces modernization under ‘Make in India’, with focus on design, development and manufacturing in India: Ministry of Defence
— ANI (@ANI) November 2, 2021
रक्षा मंत्रालय की ओर बताया गया है कि इन सभी का निर्माण और अपग्रेडेशन पूरी तरह से भारत में ही किया जाएगा। मंत्रालय ने मेक इंडिया के तहत इन प्रोजेक्टों को मंजूरी दी है। जिन 12 लाइ यूटिलिटी हेलिकॉप्टर को मंजूरी दी गई है उसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से खरीदा जाएगा।
जबकि नौसेने की क्षमता को बढ़ाने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) से लिंक्स फायर कंट्रोल सिस्टम और समुद्री टोही और तटीय निगरानी की के लिए एचएएल डोर्नियर एयरक्राफ्ट का मिड लाइफ अपग्रेड का काम करेगा, जिससे टोही विमानों की ट्रैकिंग की क्षमता को बढ़ाया जा सकेगा। बता दें कि पूर्वी लद्दाख में पिछले कई महीने से भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव की स्थिती बनी हुई है। चीन को जवाब देने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से मुस्तैद खड़ी है।





