रायपुर,राज्य में आम लोगों को डिजिटल साक्षरता से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए नगरीय निकाय क्षेत्रों में ई-साक्षरता केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं। इन केन्द्रों में लोगों को राज्य शासन द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं और सेवाओं का ऑनलाईन सुविधा प्राप्त करने और इंटरनेट बैंकिंग आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक श्री एस. प्रकाश और समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक श्री पी. दयानंद ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के दल के साथ नारायणपुर जिले के प्रवास के दौरान बंगलापारा स्थित ई-साक्षरता केन्द्र नारायणपुर का अवलोकन किया। यह केन्द्र जिला लोक शिक्षण समिति के तत्वाधान में शहरी क्षेत्र के डिजिटल असाक्षरों को साक्षर करने के लिए मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत संचालित है।
Advertisement
Advertisement